एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई
दुर्ग छत्तीसगढ़ । वृद्धा आश्रम और एनजीओ खोलने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को एसएसपी के आदेश पर आरोपी एम. प्रकाश कुमार, निवासी गिद्दलूरू, जिला प्रकाशम, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है ।

एसएसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक प्रार्थी मनेन्द्र साहू ने 15 अक्टूबर 2024 को थाना नेवई में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी प्रकाश कुमार ने वृद्धा आश्रम और एनजीओ खोलने पर 25 करोड़ रुपये की सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 25 लाख रुपये की राशि अलग-अलग किस्तों में लेकर यहाँ भाग गया । शिकायत के आधार पर दुर्ग जिले के थाना नेवई में अपराध क्रमांक 301/2024, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर और के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेवई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम को आरोपी की तलाश में आंध्र प्रदेश भेजा गया, जहां से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए दुर्ग लाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और ठगी की गई राशि खर्च हो जाने की बात कही। इसके बाद आरोपी एम. प्रकाश को 3 मई 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बंसल प्रशिक्षु आईपीएस निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचन्द्र कंवर, प्रआर पूनम चंद, आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा, लक्ष्मीनारायण, हेमशंकर साहू और छत्रपाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रधान संपादक
