Explore

Search

June 23, 2025 5:51 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

टाउनशिप में बिजली चोरी पर एसईसीएल विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, दो इलेक्ट्रिक फोरमैन निलंबित

सीवीओ के निर्देश जमुना-कोतमा क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायतों पर हुई सख़्त कार्रवाई

एसईसीएल को करोड़ों रुपये का हो रहा था नुकसान

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।एसईसीएल की कॉलोनियों में तेजी से फैल रही बिजली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कंपनी के सतर्कता विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। विजिलेंस की सिफारिश पर जमुना-कोतमा क्षेत्र में पदस्थ दो इलेक्ट्रिक फोरमैन को एरिया प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शन के बढ़ते मामलों को देखते हुए की गई है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से एसईसीएल के सीवीओ को जमुना टाउनशिप में अवैध रूप से रह रहे लोगों द्वारा बिजली चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। यही नहीं इसके साथ ही कार वाशिंग सेंटर और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी गैरकानूनी तरीके से बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे। इन गतिविधियों से जहाँ खदानों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही थी वहीं एसईसीएल को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा था।

एसईसीएल के सीवीओ के निर्देश पर अब इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसईसीएल के सभी क्षेत्रों को पावर ऑडिट करने, वास्तविक विद्युत आवश्यकताओं की समीक्षा करने और अवैध कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से काटने के निर्देश दिए थे। साथ ही दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख़्त कार्रवाई करने का फरमान जारी किया गया था।

एसईसीएल विजिलेंस विभाग के सीवीओ की सख्ती के बाद सभी क्षेत्रों में हरकत देखी जा रही है और अवैध कनेक्शनों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।यदि इसी प्रकार सतर्कता बनी रही, तो एसईसीएल के क्षेत्र में बिजली चोरी की घटनाओं में काफी हद तक कमी आ सकती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS