Explore

Search

June 18, 2025 10:50 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

सुशासन तिहार ,बिलासपुर में जनता की समस्याओं का शिविरों में होगा समाधान, 5 मई से 31 मई तक चलेंगे शिविर

जिले में 2,08,438 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 83 प्रतिशत का हो चुका है निपटारा

ग्राम पंचायत स्तर पर 42 तो नगरीय निकायों में 24 शिविर कुल 66 शिविर होगे आयोजित

बिलासपुर। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में “सुशासन तिहार 2025” का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। इस महाअभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंथन सभागृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बिलासपुर जिले में अब तक 2,08,438 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 83 प्रतिशत का निपटारा किया जा चुका है। 2,02,581 आवेदन मांग के एवं 5857 शिकायत प्राप्त हुए हैं ।कुल 2,08,438 आवेदन में से 1,70,739 मांगो एवं 2996 शिकायतों का निराकरण किया गया है ।लंबित अन्य आवेदनों का निपटारा समाधान शिविरों से पूर्व कर लिया जाएगा जाएगा।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि 05 मई से 31 मई तक चलने वाले इन शिविरों में ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर 42 शिविर आयोजित किए जाएंगे, जबकि नगरीय निकायों में 24 शिविर निर्धारित किए गए हैं, इस तरह 66 शिविर लगाए जाएंगे ।इन शिविरों की तारीख और स्थान की जानकारी संबंधित पोर्टल पर भी देखी जा सकती है ।

शिविरों में न केवल पुराने आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, बल्कि नए आवेदन भी लिए जाएंगे। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि, सामाजिक कल्याण, श्रम, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, ऊर्जा, उद्योग जैसे विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं और कुछ शिविरों में स्वयं भाग लेकर आम जनता से सीधी बातचीत भी करेंगे,साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्राप्त आवेदनों की स्थिति और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे।

जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविरों में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS