Explore

Search

October 31, 2025 12:48 am

दुर्ग एसएसपी ने नवीन आपराधिक कानूनों को बारीकी से समझाया, एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

दुर्ग छत्तीसगढ़ ।भारत सरकार द्वारा लागू नवीन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारत साक्ष्य अधिनियम 2023 के तहत शनिवार को एस.एन.जी. स्कूल, सेक्टर-4 के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने नए कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि नए कानून का उद्देश्य आम जनता को शीघ्र न्याय दिलाना है। महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों में कठोर दंड प्रावधानित किए गए हैं। साथ ही सामुदायिक सेवा को दंड व्यवस्था में शामिल कर न्याय प्रक्रिया को अधिक मानवीय बनाया गया है।

आयोजित कार्यशाला में उप संचालक अभियोजन प्रेमेन्द्र बैंसवाड़े और अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी प्रमोद धृतलहरे ने नए कानूनों की विशेषताओं, अंतर और सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा, नीलकंठ वर्मा सहित 166 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर नए कानून की बारीकियों को समझा और उसके मुताबिक कार्य करने की शपथ ली ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS