Explore

Search

November 20, 2025 6:21 pm

एसीबी के सामने सीमांकन के लिए 50,000 की माँग करने वाला घूसखोर राजस्व निरीक्षक किया सरेंडर

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।छत्तीसफ़ड़ जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही निवासी रंजीत सिंह राठौर से जमीन सीमांकन के एवज में 50,000 रुपए रिश्वत मांगने वाले गौरेला के फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसीबी के लगातार पतासाजी व बढ़ते दबाव के चलते आज एन्टी करप्शन ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर में खुद को प्रस्तुत किया जिस पर एसीबी बिलासपुर ने आरोपी भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारद्वाज के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।


रंजीत सिंह राठौर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में उसके पिता के नाम पर 02 एकड़ कृषि जमीन के सीमांकन करने के एवज में राजस्व निरीक्षक गौरेला घनश्याम भारद्वाज द्वारा 50,000 रू. रिश्वत मांग करने की शिकायत की गई थी जिस पर दिनांक 15.04.2025 को रिश्वती रकम लेने में मध्यस्थता करने वाले राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन (राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज का साथी) को 50,000 रू. रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था तथा उससे रिश्वती रकम 50,000 रू. जप्त कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी जो आरोपी अभी जेल में है।

रिश्वत की मांग करने वाले राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया था, जिसे आज एसीबी बिलासपुर द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल कराया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS