Explore

Search

September 8, 2025 3:02 pm

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक

रायपुर छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास रायपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लिया।बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गौर तलब हो त्रिलोक श्रीवास, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय समन्वयक, उत्तर प्रदेश व गुजरात के प्रभारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी हैं, ने इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष से बिलासपुर जिले की राजनीतिक स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, चरण सिंह राज और दीपक मानिकपुरी भी उनके साथ मौजूद थे।त्रिलोक की मुलाकात न केवल संगठनात्मक मजबूती का संकेत थी, बल्कि जिले की राजनीतिक दिशा और भावी रणनीति को लेकर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS