रायपुर छत्तीसगढ़ ।यूपीएससी में छत्तीसगढ़ के होनहारों ने क्रैक किया है. बस्तर जैसे नक्सली इलाके से इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में सकता अर्जित की है,वही बिलासपुर की पूर्वा ने 65वीं रैंक प्राप्त किया है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार छत्तीसगढ़ के युवाओं ने राज्य का नाम रोशन किया है। बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 65वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि बस्तर की मानसी जैन ने 44वीं रैंक हासिल कर सबका ध्यान आकर्षित किया है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में पढ़ाई कर चुके और मूलतः नालंदा के निवासी केशव गर्ग ने 490वीं रैंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

पूर्वा अग्रवाल इससे पहले UPSC CSE 2023 में भी सफलता प्राप्त कर चुकी हैं। उन्हें 189वीं रैंक के साथ आईपीएस पद के लिए चुना गया था. उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला था। दूसरे प्रयास में रैंक में भी उल्लेखनीय सुधार कियाहै।
बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 44वीं रैंक हासिल किया है। केशव गर्ग सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में अपनी पढ़ाई की, इस बार 490वीं रैंक प्राप्त कर अपनी मेहनत का परिचय दिया है।
छत्तीसगढ़ के इन युवा प्रतिभाओं की सफलता पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।

प्रधान संपादक