जशपुर छत्तीसगढ़ । मेट्रोमैनी साइट के जरिए युवती से पहचान कर उसके अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शादी डॉट कॉम पर वर्ष 2023 में अपना बायोडाटा अपलोड किया था। आरोपी रोहित प्रसाद (27), निवासी सबरी मठ, थाना जलालपुर, जिला सारन (बिहार) ने उससे संपर्क किया और दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर निजी अंगों का प्रदर्शन करवाया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में पीड़िता को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर थाना कुनकुरी में आरोपी के खिलाफ धारा 509(ख) भादंवि और 67(ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
क्या कहा एसएसपी शशि मोहन सिंह ने
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। साइबर टीम की मदद से आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर लिया गया, जिससे लोकेशन सागरपुर, दिल्ली में मिली। इसके बाद टीम ने दिल्ली पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और जशपुर लाई। आरोपी के पास से मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
टीम में ये रहे शामिल
मामले में थाना प्रभारी कुनकुरी राकेश यादव, साइबर सेल के उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे व नंदलाल यादव की भूमिका रही।

प्रधान संपादक
