Explore

Search

October 23, 2025 10:03 pm

कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों की समीक्षा, अब तक 15 हजार से अधिक मामलों का हुआ समाधान

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।कलेक्टर आईएएस अवनीश शरण ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक टीएल (टाइम लिमिट) बैठक में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। अब तक 15 हजार से अधिक आवेदनों का समाधान किया जा चुका है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर एक आवेदन को गंभीरता से लें और उसका सार्थक समाधान सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों को केवल बाबुओं या कंप्यूटर ऑपरेटरों के भरोसे न छोड़ें, बल्कि अधिकारी स्वयं आवेदन पढ़ें, समझें और समाधान निकालें। अगर किसी विभाग के आवेदन गलती से दूसरे विभाग की आईडी में चले गए हैं, तो उन्हें तुरंत संबंधित विभाग को फॉरवर्ड करें ताकि समय पर उनका निराकरण हो सके।

उन्होंने बताया कि 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक 10 पंचायतों के बीच एक शिविर लगाया जाएगा, वहीं नगरीय क्षेत्रों में 5 से 6 वार्डों के बीच शिविर होंगे। इन शिविरों में आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी। शिकायतों के निराकरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने आवेदकों से फोन या प्रत्यक्ष रूप से संपर्क करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर ने पेयजल संकट की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनज़र किसी भी सूरत में नागरिकों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि जलस्तर नीचे चला गया है तो नलकूपों में राइजिंग पाइप लगाकर पानी की आपूर्ति बहाल की जाए। इसके लिए 15वां वित्त आयोग या मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मदों का उपयोग किया जा सकता है।

खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने किसानों से अपील की कि वे अग्रिम रूप से खाद और बीज का उठाव करें ताकि समय पर खेती की तैयारी हो सके। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा। कृषि विभाग को इस बारे में किसानों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में टीएल में दर्ज हर एक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को और तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS