Explore

Search

December 8, 2025 4:20 pm

कोयले के ढेर में मिला युवक का शव, पीठ पर मिला मोबाइल नंबर

बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी कोल ब्लॉक में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोयले के ढेर में एक युवक का शव मिला। शव की पहचान उसकी पीठ पर गोदे गए मोबाइल नंबर के आधार पर की गई। युवक जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। आशंका है कि वह कोयले के ढेर में सो रहा था और लोडिंग के दौरान लोडर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि शुक्रवार को दीपका खदान से कोयला लाकर एनटीपीसी कोल ब्लॉक में खाली किया जा रहा था। इसी दौरान कर्मचारियों को कोयले के ढेर में एक शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू की। तभी युवक की पीठ पर गोदना से लिखा एक मोबाइल नंबर नजर आया। पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क किया, जिसके बाद युवक की पहचान कल्याण दास (30) के रूप में हुई। वह अकलतरा थाना क्षेत्र के मरकाडीह गांव का निवासी था। मृतक के भाई चमनदास ने बताया कि वे सभी कोरबा जिले के झाबर गांव में ईंट बनाने का काम करते हैं और कल्याण भी वहीं उनके साथ था। उसकी तबीयत पिछले तीन-चार सालों से खराब चल रही थी और दवा नहीं लेने पर उसे दौरे आते थे। इसी वजह से परिवार ने एहतियातन उसके शरीर पर मोबाइल नंबर गोदवा दिया था। परिजनों का कहना है कि कल्याण अक्सर आसपास भटकने निकल जाया करता था। संभवतः वह झाबर से दीपका खदान की ओर चला गया होगा और वहीं कोयले के ढेर में सो गया। लोडिंग के दौरान वह कोयले के साथ मालगाड़ी में चढ़ गया और एनटीपीसी में कोयला खाली करते समय शव दिखाई दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS