Explore

Search

September 12, 2025 2:43 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सुशासन तिहार: भीषण गर्मी में गांव-गांव घूम रहे कलेक्टर, ग्रामीणों से बेझिझक आवेदन देने कर रहे अपील

11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन,इसके बाद करेंगे समस्याओं का निराकरण

छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है। आसमान तप रहा है। भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है। तपते आसमान और 40 डिग्री से पार पारे के बाद भी कलेक्टर अवनीश शरण गांव-गांव घूम रहे हैं। कारण भी साफ है। सुशासन तिहार के मौजूदा दौर में ग्रामीणों व शहरवासियों को शिविर में आवेदन जमा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। गांव-गांव घुमकर ग्रामीणों से अपनी समस्याओं को लेकर शिविर स्थल तक पहुंचने और बेझिझक आवेदन जमा करने अपील कर रही हैं।

कलेक्टर अवनीश शरण ग्रामीणों से अपनी समस्याओं के निदान के लिए शिविर स्थल पहुंचकर आवेदन देने प्रेरित कर रहे हैं वहीं शिविर स्थल में मौजूदा विभागीय अमले को हिदायत भी दे रहे हैं कि ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार किए जाएं। अगर किसी कारणवश ग्रामीण आवेदन नहीं बना रहे हैं तो आवेदन बनाने में मदद करें और संबंधित विभाग के पास जमा कराने की जिम्मेदारी भी निभाएं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में चल रहे राज्यव्यापी सुशासन तिहार में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला जारी है। लोग शिकायत पेटी में आवेदन दे रहे हैं।

कलेक्टर ने मंगलवार को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर ने लोगों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए बेझिझक आवेदन करने कहा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

सुशासन तिहार के पहले चरण में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर निगम, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल मौजूद थे।

कलेक्टर ने सबसे पहले नगर निगम के वार्ड क्रमांक 53 के लिए प्रभात चौक के सामुदायिक भवन में आवेदन लेने की प्रक्रिया का जायजा लिया। बताया गया कि यहां आज 27 आवेदन मिले हैं। कलेक्टर ने सुशासन तिहार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगातार मुनादी कराने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 59 और ग्राम पंचायत सेंदरी में भी लगाए गए शिविर का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी व्यक्ति को आवेदन देने से मना या रोका न जाए। कलेक्टर ने आवेदन देने आए लोगों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने सभी से अपील की कि मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन बेझिझक दे।

लोगों ने जताया सुशासन तिहार पर भरोसा


वार्ड क्रमांक 53 की कविता भोई ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में उनकी समस्या का निराकरण होगा। इसी प्रकार इसी वार्ड की दुर्गा पटेल ने सड़क मरम्मत के लिए आवेदन दिया।

श्रीमती पटेल ने कहा कि शिविर के जरिए हम अपनी समस्याएं प्रशासन और सरकार तक पहुंचा सकते हैं। यह बहुत अच्छा जरिया है। हमें अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के फेरे लगाने की कतई जरूरत नहीं है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS