Explore

Search

July 9, 2025 12:51 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सुपर स्पेशलिटी, मेंटल हॉस्पिटल और जिला अस्पताल का किया निरीक्षणसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आईपीडी जल्द शुरू करने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ बिलासपुर,। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कैंसर अस्पताल, जिला अस्पताल और सेंदरी स्थित दवा गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आईपीडी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
अस्पतालों में वाटर कूलर के साथ ही एसी की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों का इलाज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल, कलेक्टर अवनीश शरण, सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सबसे पहले राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी का निरीक्षण किया। अस्पताल में 100 बेड और बढ़ाया जा रहा है जिससे यहां कुल बेडों की संख्या 300 हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अस्पताल मरम्मत और रंग-रोगन के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों का इलाज करने कहा। महिला वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, पुरूष वार्ड, मेल शॉर्ट स्टे वार्ड और महिला पुनर्वास वार्ड सहित पूरे अस्पताल का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।


स्वास्थ्य मंत्री ने सेंदरी स्थित दवा गोदाम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक पंजी का अवलोकन कर दवाईयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। यहां शीघ्र आईपीडी शुरू करने कहा। भर्ती एवं खरीदी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अस्पताल में नियमित साफ-सफाई एवं रख-रखाव के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त भागीदारी से 200 करोड़ की लागत से 11 मंजिला यह भव्य अस्पताल तैयार किया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 240 बिस्तर वाले इस अस्पताल में 70 आईसीयू एवं आईसीसीयू बेड है। अस्पताल में 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी है। सिम्स के इस विस्तारित अस्पताल में न्यूरोसर्जरी, पल्मनोलॉजी, यूरोलॉजी, जनरल मेडिसीन ओपीडी संचालित है। उपकरणों की खरीदी केन्द्र सरकार की एजेंसी हाइट्स के द्वारा की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने उपकरणों की खरीदी जल्द करने के निर्देश दिए।


स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन कैंसर इंस्टीट्यूट भवन की भी जानकारी ली और इसका निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सिम्स का नया भवन भी इसी परिसर में बनेगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 700 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयन, एनआरसी, ओपीडी सहित पूरे अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। लाखासार से आई मरीज से चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन यहां लगभग 500 ओपीडी होती है। स्वास्थ्य मंत्री ने एनआरसी का भी निरीक्षण किया। यहां की सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS