Explore

Search

July 8, 2025 7:10 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कुएं में उतरे पिता-पुत्र की मौत, मरा मेढ़क निकालने गए थे दोनों

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम उनी में सोमवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आंगन के कुएं से बदबू आने पर उसमें झांकने गए 15 वर्षीय बालक को एक मरा हुआ मेढ़क दिखाई दिया। मेढ़क निकालने के लिए वह कुएं में उतरा, लेकिन थोड़ी ही देर में बेसुध हो गया। बेटे को बेसुध देख पिता भी कुएं में उतरे और उनकी भी जान चली गई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों का पीएम कराया है। इससे उनकी मौत का कारण स्पष्ट होगा।


सीपत टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्राम उनी में रहने वाले कैलाश दास गोस्वामी(45) ड्राइवर थे। सोमवार की शाम वे घर परिवार के साथ घर पर थे। इसी दौरान कुएं से बदबू आने पर अंशु ने मेढ़क को देखा और निकालने कुएं में उतर गया। थोड़ी ही देर में वह बेहोश हो गया। बेटे को ऐसी हालत में देख पिता कैलाश भी कुएं में उतर गए, लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कुएं में सबमर्सिबल पंप भी लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं है कि मौत करंट लगने से हुई या जहरीली गैस से। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS