फर्जी डाक्टर कैम और अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का मामला चलाया जाए
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने सरकंडा थाना पहुंचकर फर्जी डाक्टर विक्रमादित्य और अपोलो प्रबंधन के विरुद्ध हत्या और षड्यंत्र की धाराओं के खिलाफा एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि फर्जी डॉक्टर ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य लोगों का हार्ट का ऑपरेशन किया। जिसमें राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। उक्त डॉक्टर की डिग्री फर्जी पाई गई है और उस पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
अपोलो में डॉक्टर विक्रमादित्य द्वारा किए गए ऑपरेशन से मरीजों की मौत हो गई थी, जो एक सुनियोजित हत्या है। जिसमें डॉक्टर सहित अपोलो प्रबंधन भी उतना ही दोषी है ,जितना उक्त डॉक्टर विक्रमादित्य। उक्त डॉक्टर की डिग्री की जांच न करना अपोलो प्रबंधन की घोर लापरवाही है। डा विक्रमादित्य के आपरेशन से मरीजों की मौत के बाद अपोलो प्रबंधन से परिजनों ने शिकायत की थी। जिला कांग्रेस कमेटी ने अपोलो प्रबंधन से पूछा है कि क्या इस मामले की जांच कराई गई थी। अपोलो ने जांच कराई थी तो सिलेक्शन कमेटी में कौन- कौन थे, क्या हृदय रोग विशेषज्ञ थे।
0 फर्जी डाक्टर के साथ ही अपोलो प्रबंधन पर हो कार्रवाई

जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि डाक्टर विक्रमादित्य के आपरेशन के बाद जिन मरीजों की मौत् हुई, परिवार के सदस्यों का तो सब कुछलुट गया। इलाज के नाम पर अपोलो ने लाखों रुपये ले लिया और मरीज की मौत भी हो गई। लापरवाह डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय अपोलो ने मामले को ही दबा दिया और डाक्टर को रवाना कर दिया। जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि इस मामले में जितना दोषी फर्जी कार्डियालाजिस्ट है उतना ही दोषी अपोलो प्रबंधन भी। डाक्टर के साथ ही अपोलो प्रबंधन पर भी फर्जीवाड़ा का मामला चलाया जाना चाहिए।
0 जिला कांग्रेस कमेटी ने की ये मांग

फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम,डॉ प्रताप रेड्डी ,चैयरमेन अपोलो हॉस्पिटल
प्रीथा रेड्डी, एक्जीक्यूटिव चैयरमेन अपोलो हॉस्पिटल, डॉ मनीष मट्टू, रिजनल हेड अपोलो हॉस्पिटल,अर्णव राहा,यूनिट हेड बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के खिलाफ मरीजों के इलाज में लापरवाही और मौत के लिए दोषी ठहराते हुए मामला चलाया जाएगा।
0 सरकंडा टीआई को इन्होंने सौंपा ज्ञापन

सरकंडा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक दिलिप लहरिया,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह , राजेंद्र साहू,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, महामंत्री समीर अहमद, ज़िला महामंत्री शेख निजामुद्दीन सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief