Explore

Search

October 31, 2025 12:28 am

क्रिकेट के हर गेंद पर लग रहा था सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रिकेट मैच के हर गेंद पर ऑनलाइन एप के जरिए सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल और नकद 10 हजार रुपये जब्त किए हैं। उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कपिल नगर में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। इस पर सरकंडा पुलिस की टीम ने दबिश दी और मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजदीप साहू (23), निवासी ग्राम अमलीडीह, थाना गिधौरी, जिला बलौदाबाजार बताया। राजदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों किशोर कुमार कोयल (23) निवासी मोहतरा, रथराम साहू (24) निवासी गेवरा, विनय कुमार पटेल (25) निवासी सिलादेही और दिकेश्वर साहू (22) निवासी अमलदेही के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। ये सभी आरोपी मिलकर क्रिकेट के हर गेंद की जानकारी मोबाइल एप से लेकर उस पर दांव लगवाते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोबाइल एप के माध्यम से मैच की हर गतिविधि पर नजर रखते थे और उसी आधार पर सट्टा लगाने वालों से पैसे वसूलते थे। पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है और सट्टा लगाने वालों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के मोबाइल से और भी नाम सामने आए हैं, जो इस सट्टा नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS