Explore

Search

November 19, 2025 9:02 pm

अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, थाना प्रभारियों की सख्त कार्रवाई

बलौदा बाजार। (राजू शर्मा की रिपोर्ट)पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के कड़े निर्देशों के तहत जिले में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब परिवहन करते तीन गिरफ्तार

थाना सोहेला पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के पास से 214 पावर स्पेशल गोवा व्हिस्की जब्त की गई, जिसकी कीमत 27,690 रुपये आंकी गई है। आरोपी मोटरसाइकिल के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वे पकड़े गए।

उधारी की रकम न लौटाने वाले दो गिरफ्तार

पलारी थाना पुलिस ने कर्ज की रकम वापस न करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने फरियादियों से कुल 4,50,000 रुपये उधार लिए थे, लेकिन वापस करने के नाम पर बहानेबाजी कर रहे थे।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है।

जानलेवा हमले का आरोपी जेल दाखिल

इसी तरह, सिटी कोतवाली पुलिस ने टांगिया से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी भीमा ध्रुव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। होली के दिन पीड़ित अपनी किराना दुकान पर बैठा था, तभी आरोपी हाथ में टांगिया लेकर वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने सिर पर वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध को किसी भी स्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा। उनके निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। जहां-जहां वे पदस्थ रहे हैं, वहां अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। पुलिस की इस सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS