Explore

Search

July 6, 2025 4:30 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बिलासपुर हाईकोर्ट के 14 जस्टिस को पोर्टफोलियो जज का मिला प्रभार, एक अप्रैल से प्रभावी होगी अधिसूचना

बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुजूर ने पोर्टफोलियों जजों के नाम की सूची जारी कर दी है। बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस को छत्तीसगढ़ के 14 जिला न्यायालयों के लिए पोर्टफोलियो जजों की जिम्मेदारी सौंपी है। पोर्टफोलियो जज अपने प्रभार वाले जिलों में ज्यूडिशियल के अलावा प्रशासनिक कामकाज का निरीक्षण करेंगे। बार व बेंच के बीच समन्वय बनाने का काम पोर्टफोलियो जज करेंगे।

रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एक अप्रैल से पोर्टफोलियो जज अपने प्रभार वाले जिले का कामकाज संभालेंगे।

इन जिलों के बने पोर्टफोलियो जज

  • जस्टिस संजय के. अग्रवाल – रायगढ़, धमतरी, कोरबा और जांजगीर-चांपा
  • जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू – बिलासपुर
  • जस्टिस रजनी दुबे – रायपुर और कबीरधाम (कवर्धा)
  • जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास – दुर्ग और बालोद
  • जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी – बेमेतरा और महासमुंद
  • जस्टिस दीपक कुमार तिवारी – राजनांदगांव और कोरिया (बैकुंठपुर)
  • जस्टिस सचिन सिंह राजपूत – कोंडागांव और मुंगेली
  • जस्टिस राकेश मोहन पांडे – बलौदाबाजार और बस्तर (जगदलपुर)
  • जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल – बलरामपुर और रामानुजगंज
  • जस्टिस संजय कुमार जायसवाल – सरगुजा (अंबिकापुर)
  • जस्टिस रवीन्द्र कुमार अग्रवाल – जशपुर
  • जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा – सूरजपुर
  • जस्टिस बीडी गुरु – दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा)
  • जस्टिस एके प्रसाद – उत्तर बस्तर (कांकेर)
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS