Explore

Search

April 24, 2025 5:11 am

शनिमंदिर में चोरी, देवी-देवताओं के आभूषण और दानपेटी पर हाथ साफ

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर स्थित शनिमंदिर में चोरों ने धावा बोलकर देवी-देवताओं के आभूषण और दानपेटी में रखे रुपये चुरा लिए। चोर एक दानपेटी को मोपका तिराहे तक ले गए और वहां उसे तोड़कर रुपये निकालने के बाद सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद हो गई है। मंदिर समिति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


शनिमंदिर समिति के सदस्य सौमित्रधर दीवान ने बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे मंदिर की सफाई करने पहुंचे कर्मचारी रमेश यादव ने चोरी की जानकारी दी। रमेश ने देखा कि मंदिर के ताले टूटे थे और दानपेटियां बिखरी पड़ी थीं। देवी-देवताओं के आभूषण भी गायब थे। रमेश ने तुरंत समिति के सदस्यों को सूचना दी। इसके बाद सौमित्रधर और अन्य लोग मंदिर पहुंचे।
चोरों ने भगवान शनि और बजरंगबली की दानपेटी में रखे रुपये, मां काली का चांदी का मुकुट, चांदी की पायल और अन्य श्रृंगार सामग्री चोरी कर ली। मां काली के पास रखी दानपेटी को चोर मंदिर के अंदर नहीं तोड़ सके। वे उसे उठाकर मंदिर से बाहर ले गए और मोपका तिराहे के पास तोड़कर रुपये निकाल लिए।

इसके बाद खाली दानपेटी को वहीं फेंककर भाग निकले।
मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई है। फुटेज में एक युवक मंदिर में घुसते और दानपेटी उठाते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा वह किसी से फोन पर बात करते हुए भी दिख रहा है। फुटेज में युवक मंदिर के अंदर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति को इशारा करते हुए भी दिखाई दे रहा है। इससे आशंका है कि चोरी में एक से अधिक लोग शामिल थे।
मंदिर समिति के सदस्यों की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास के मकानों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि चोरी में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसे मंदिर की जानकारी थी। मामले में आगे की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS