बिलासपुर। कोरबा का जिला बदर आदतन बदमाश बिलासपुर में छुपकर रह रहा था। सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार शाम उसे धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू ने बताया कि गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि भारतीय नगर इलाके में एक युवक धारदार हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में युवक की पहचान दीपक उर्फ चिन्ना पांडेय (35) निवासी बुधवारी बाजार, कोरबा के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि दीपक को कोरबा कलेक्टर ने एक साल पहले अप्रैल 2024 में जिला बदर किया था। आदेश में उसे कोरबा समेत सीमावर्ती जिलों की सीमा से बाहर रहने को कहा गया था। लेकिन दीपक ने आदेश का उल्लंघन करते हुए बिलासपुर के मोपका इलाके में छुपकर रहना शुरू कर दिया था।
पुलिस ने दीपक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूरे मामले की जानकारी कोरबा पुलिस को भी भेज दी गई है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief