Explore

Search

July 1, 2025 3:49 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

नक्सल एनकाउंटर- सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता, 30 नक्सली ढेर, अब तक 26 माओवादियों के शव बरामद

बीजापुर। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चले मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है। बीजापुर और कांकेर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद कर लिया है।
बीजापुर एनकांउटर में सुरक्षा बलों ने 26 व कांकेर में चार माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद भी बरामद करने में सफलता पाई है। DRG Bijapur/STF/DRG Sukma/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF के संयुक्त बल बीजापुर में बड़ी कार्रवाई की है। कांकेर ऑपरेशन में DRG Kanker/Bastar Fighters/BSF के संयुक्त बल ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। मुठभेड़ में मारे गया नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ भी जब्त किया है।
डीआरजी जवान शहीद
मुठभेड़ में बीजापुर DRG के जवान राजू ओयम शहीद हो गया है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी.ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 78 दिनों में कुल 97 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अण्ड्री के जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर DRG/Bastar Fighters/STF/डDRG सुकमा /सीआरपीएफ पार्टी रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 20/03/2025 के प्रातः लगभग 07:00 बजे से डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही ।
16 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों को उतारा मौत के घाट

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4


मुठभेड़ के बाद सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर कुल 26 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ । मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, नक्सलियों द्वारा निर्मित रॉकेट लांचर, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि गुरुवार को जिला कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना पर DRG Kanker/Bastar Fighters/BSF की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुबह छोटेबिटिया थाना क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा, कुरूषकोड़ो एवं पांगुर के बीच जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच सुबह लगभग 08:00 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 04 माओवादियों के शव व आटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है। सर्च अभियान जारी है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में और अधिक नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है l

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी.ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF//Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS