800 से अधिक गौ-वंश को पुलिस ने तस्करी से बचाया
जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने तुमला क्षेत्र से चोरी किए गए 14 नग गौ-वंश को बरामद कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
घटना का विवरण
ग्राम सरकरा थाना तुमला निवासी कृषक जगमोहन यादव (45 वर्ष) ने 16 मार्च 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने मवेशियों को चरने के लिए खेतों में छोड़ा था। शाम तक सभी मवेशी लौट आए, लेकिन उनकी 14 भैंसें लापता हो गईं। काफी तलाश के बाद भी जब भैंसों का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल व थाना प्रभारी तुमला के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में साइबर सेल को भी शामिल किया गया।
तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि देवनाथ यादव नामक व्यक्ति इस चोरी में संलिप्त है। पूछताछ के दौरान पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपने एक साथी की मदद से 14 नग भैंस चोरी कर ओडिशा के तलसरा में बेचने की बात कबूल कर ली।
गिरफ्तारी और जब्ती
देवनाथ यादव की निशानदेही पर पुलिस ने तलसरा जाकर गौ-वंश खरीदने वाले आरोपी कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक (53 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से सभी 14 नग गौ-वंश बरामद किए।
आरोपी पप्पू बारिक ने 55 हजार रुपये में चोरी के गौ-वंश खरीदे थे। बाद में उसने चोरी का संदेह होने पर देवनाथ यादव को 30 हजार रुपये वापस कर दिए।

पुलिस ने देवनाथ यादव के पास से 10 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। बाकी रकम आरोपी का एक फरार साथी अपने पास रखे हुए है।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना तुमला में बीएनएस की धारा 303(2) और 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को 20 मार्च 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
ऑपरेशन शंखनाद की सफलता

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 800 से अधिक गौ-वंश को तस्करी से बचाया जा चुका है। जशपुर पुलिस द्वारा गौ तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भी जागरूकता बढ़ रही है।
पुलिस टीम का योगदान
इस सफल अभियान में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी कोमल नेताम, सउनि नसरूद्दीन, आरक्षक शिवकुमार महतो, सुरेश मिंज, सुजीत खाखा, देवसिंह एक्का, बेनेदिक तिग्गा और वेणुधर बारिक की अहम भूमिका रही।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन