Explore

Search

April 24, 2025 6:03 am

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह, तैयारियों की समीक्षा

करीब दो लाख लोगों से अधिक के शामिल होने का अनुमान

बिलासपुर, 19 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मोहभट्टा में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि 25 मार्च तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं।

श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का बिलासपुर आगमन पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है, और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने 25 से 29 मार्च तक जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसमें नव-निर्वाचित पार्षदों, पंच-सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

सभास्थल और व्यवस्थाओं का किया उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभास्थल, हेलीपेड और पार्किंग क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जिलेभर की सड़कों की मरम्मत जल्द पूरी की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए जल जीवन मिशन और जल संसाधन विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी सचिव ने कहा सुरक्षा और सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम

प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने बैठक में कहा कि गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर ठंडे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही, रेलवे प्रशासन से भी आवश्यक सहयोग मिल रहा है।

बैठक में आईजी संजीव शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपीजी प्रोटोकॉल के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि सभा स्थल पर करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए 120 सेक्टर बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक सेक्टर में 1,500 से 2,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और वहां प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे।

सभा स्थल के चारों ओर आठ पार्किंग स्थल विकसित किए गए हैं, जहां से आगंतुकों को अधिकतम डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना होगा। पार्किंग स्थलों पर एंबुलेंस, शौचालय, पेयजल टैंकर, एनाउंसमेंट सिस्टम और भोजन पंडाल की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

आईएएस अवनीश शरण आईजी रेंज संजीव शुक्ला एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा प्रशासनिक स्तर पर हर संभव तैयारी की जा रही है ताकि प्रधानमंत्री की इस यात्रा को यादगार बनाया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS