Explore

Search

May 9, 2025 10:42 am

लड़का पैदा नहीं होने पर पत्नी को पीटा, ससुर और साले से भी मारपीट

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोनी में एक व्यक्ति ने लड़का पैदा न होने पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। जब पीड़िता ने इसकी सूचना अपने भाई और पिता को दी और वे समझाने पहुंचे, तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इस घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम वेदपरसदा निवासी गोविंद कुमार कैवर्त अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। शुक्रवार को वे घर पर थे, तभी उनकी बहन रामकुमारी ने फोन कर बताया कि उसका पति विजय कैवर्त लड़का पैदा न होने पर उसे मार रहा है। इस पर गोविंद अपने पिता मनराखन को लेकर कोनी पहुंचे। उन्होंने अपने जीजा विजय को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह और गांव का ही रिंकू महराज विवाद करने लगे। उन्होंने कहा कि तुम्हारी बहन सिर्फ लड़की पैदा कर रही है, लड़का नहीं हो सकता, उसे घर ले जाओ। जब गोविंद और उनके पिता ने इसका विरोध किया, तो विजय और रिंकू ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर गोविंद की पिटाई कर दी। जब गोविंद के पिता और बहन बीच-बचाव करने आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
घायल गोविंद और उनके पिता ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS