बिलासपुर। सीपत क्षेत्र में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

सीपत क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गई है। महिला ने आशंका जताई कि कोई उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग बाम्हू निवासी शुभम साहू (23) के संपर्क में थी। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि आरोपित ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था और इस दौरान उसने शारीरिक संबंध बनाए।
नाबालिग के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपित शुभम साहू के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief