Explore

Search

April 19, 2025 8:07 am

व्हाट्सएप कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आरोपी अजय मंडल गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से आरोपी अजय मंडल (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी और उसके साथियों ने एक पीड़ित से ₹6.83 लाख की ठगी की थी।

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम

पीड़ित ने 16 जनवरी 2025 की रात करीब 9 बजे थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक अज्ञात लड़की का व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल के दौरान लड़की ने पीड़ित पर अश्लील हरकत करने का झूठा आरोप लगाकर कहा कि उसके पास आपत्तिजनक वीडियो मौजूद है। अगर वह पैसे नहीं देगा, तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

इसके थोड़ी देर बाद दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर पीड़ित को कॉल किया और धमकी दी कि उसके खिलाफ मामला दर्ज है। इन धमकियों से डरकर पीड़ित ने ₹6,83,000 आरोपियों को ट्रांसफर कर दिया।

पुलिस ने किया खुलासा

मामले की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 318(4), 308(2), 308(6), 319(2), 351(4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाली गई है।

पुलिस की टीम ने साइबर ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी अजय मंडल को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी शशि कुमार उर्फ आर्यन के साथ मिलकर कई ऑनलाइन बैंक खाते खुलवाए थे, जिनका उपयोग इस ठगी के लिए किया गया।

गिरोह के सदस्य वीडियो कॉल के जरिए लोगों को उत्तेजित कर अश्लील वीडियो बना लेते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे। ठगी की रकम उन्हीं बैंक खातों में जमा कराई जाती थी, जिन्हें आरोपी पहले से ही तैयार रखते थे। इसके अलावा, जिन लोगों ने उनके कहने पर बैंक खाते खुलवाए, उन्हें आरोपी ₹5000 कमीशन देते थे।

ठगी का पूरा नेटवर्क

आरोपी अजय मंडल 12वीं तक पढ़ा-लिखा है और वह शशि कुमार का स्कूल मित्र है। दोनों मिलकर ऑनलाइन बैंक खाते खोलने का काम करते थे। इस गिरोह ने केनरा बैंक, बंधन बैंक, आईडीबीआई बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कई खाते खुलवाए थे, जिनका संचालन आरोपी और शशि कुमार मिलकर करते थे।

गिरोह का बड़ा नेटवर्क

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बड़े स्तर पर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। अजय मंडल के साथ अन्य आरोपी भी इस साइबर ठगी में शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही इस रैकेट से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

फिलहाल, आरोपी अजय मंडल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS