Explore

Search

October 23, 2025 3:39 am

सट्टा लिखते पकड़ा गया युवक, मुख्य आरोपी फरार

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शनिचरी बाजार स्थित शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति सट्टा लिख रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर राजेश कहार को पकड़ लिया।

राजेश कहार से पूछताछ में पता चला कि वह रोजाना 400 रुपये के बदले सन्नी सोनकर के लिए सट्टा पट्टी लिखता था। तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टा-पट्टी और 3,100 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने उसे जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर संगठित अपराध की धारा जोड़ते हुए न्यायालय में पेश किया है। वहीं, फरार खाईवाल सन्नी सोनकर की तलाश जारी है।

ऑनलाइन सट्टोरियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

जहां पुलिस ने सड़क किनारे सट्टा लिखने वाले को पकड़ लिया, वहीं क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होते ही शहर में पुराने सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। ये सटोरिए अपने गुर्गों के माध्यम से बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं।

हाल ही में पुलिस ने एक सटोरिए और उसके गुर्गे को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा था, लेकिन इसके बावजूद शहर में यह गैरकानूनी कारोबार जारी है। पुलिस के पास इनके ठिकानों की ठोस जानकारी नहीं है, जिससे अब तक किसी बड़े सट्टेबाज पर शिकंजा नहीं कस पाया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS