बिलासपुर। शराब के नशे में युवतियों से छेड़खानी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस घटना से नाराज चचेरे भाई ने टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।





रतनपुर क्षेत्र के सांधीपारा निवासी सूरज खैरवार (33) गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रहता था। 28 फरवरी को वह घर से निकला लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, तभी गांव की पहाड़ी के नीचे उसका जला हुआ शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि सूरज अक्सर शराब के नशे में हंगामा करता था।
घटनाक्रम के अनुसार, 28 फरवरी को सूरज ने शराब के नशे में गांव की दो युवतियों से छेड़खानी की। इसकी शिकायत युवतियों ने सूरज के चचेरे भाई ओमप्रकाश ऊर्फ कोंदा खैरवार (19) से की। ओमप्रकाश ने सूरज को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उलझने लगा। गुस्से में आकर ओमप्रकाश ने पहाड़ी के पास टांगी से सूरज के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने शव पर साड़ी डालकर जलाने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह जलाने से पहले ही वहां से भाग निकला।
जंगल में छिपा था आरोपित
पुलिस को शुरू से ही ओमप्रकाश पर संदेह था। तलाश के दौरान पता चला कि वह गांव के आसपास ही छिपा हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की मदद से उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।




प्रधान संपादक