Explore

Search

March 14, 2025 10:58 pm

IAS Coaching

“अतुल्य छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान 2025” व “छत्तीसगढ़ क्वीन प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन 8 मार्च को

बिलासपुर। राज्य स्तरीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “नवप्रभा सेवा समिति” एवं “आराधना मानव विकास संस्कृति” के संयुक्त तत्वावधान में “अतुल्य छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान 2025” एवं “मिस/मिसेज/ट्रांसजेंडर क्वीन ऑफ छत्तीसगढ़” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 8 मार्च 2025, शनिवार को होटल एंपरर पैराडाइज (यश पैलेस), बिलासपुर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आयोजित होगा।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों (बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, चंपा आदि) से आईं सफल, योग्य एवं प्रतिभाशाली महिलाओं को “अतुल्य छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान 2025” से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधान में “छत्तीसगढ़ क्वीन” प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मिस, मिसेज एवं ट्रांसजेंडर श्रेणियों में विजेता चुने जाएंगे।

प्रमुख अतिथि एवं निर्णायक मंडल

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में मिसेज यूनिवर्स 2025 यीशु सोनी, अग्रवाल महिला समिति अकलतरा की अध्यक्ष रीना केडिया, छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री मनीषा वर्मा एवं मेकअप आर्टिस्ट उषा टंडन शामिल रहेंगी।

मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी, युवा समाजसेवी गौरव अग्रवाल, प्रवीण झा, अमर सुल्तानिया, मनीष अग्रवाल, राजू सलूजा, विजय अरोड़ा एवं हरपाल सिंह खालसा मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के आयोजकों में कविता सोनी (अध्यक्ष, नवप्रभा प्रभात सेवा समिति), आराधना मानव विकास संस्कृति प्रमुख, राकेश सोनी (कोषाध्यक्ष, नवप्रभा सेवा समिति) एवं शिवानी तिवारी (उपाध्यक्ष, नवप्रभा सेवा समिति) का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

कार्यक्रम संरक्षक के रूप में श्रीमती किरण सिंह (अध्यक्ष, सहयोग फाउंडेशन), चंचल सलूजा (पूर्व सचिव, रोटरी क्लब), पायल (सचिव, एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन) आदि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

गिफ्ट एवं सहयोग

कार्यक्रम में शंकर आहूजा इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल शॉप द्वारा सभी प्रतिभागियों को विशेष गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की महिलाओं और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने एवं राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts