Explore

Search

March 14, 2025 11:00 pm

IAS Coaching

महंगी लग्जरी कार में ऑनलाईन सट्टा चला रहे दो सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महंगी लग्जरी कार में बैठकर सट्टा खेल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक आईफोन, एक वीवो मोबाइल, जैगुआर कार (सी.जी.04/एम./0008) और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। जब्त सामानों की कुल कीमत करीब 32 लाख रुपये आंकी गई है।

डी.डी.नगर थाना और एण्टी क्राईम साईबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई

आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा और ऑनलाईन सट्टे पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 4 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणीपुरम तालाब के पास एक कार में सट्टा संचालित किया जा रहा है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर कार की पहचान की और उसमें बैठे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सौरभ जैन (36) निवासी सेक्टर-01, गोल चौक, रायपुर और विकास कुमार अग्रवाल (42) निवासी गुढियारी, रायपुर बताया। आरोपियों के मोबाइल की जांच में पाया गया कि वे classicexch.99.com नामक वेबसाइट के जरिए ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 104/25 धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इनकी रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में डी.डी.नगर थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन. सिंह, एण्टी क्राईम साईबर यूनिट के निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, आरक्षक प्रशांत शुक्ला, केशव सिन्हा, हरजीत सिंह, लालेश नायक, अमित वर्मा, नितेश राजपूत और टी.जी.आर. शंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रायपुर पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को जुआ-सट्टे या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts