बिलासपुर पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के नेतृत्व में “पी.ओ.एस. एजेंट” के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। ए.सी.सी.यू. (साइबर सेल), रेंज साइबर थाना बिलासपुर एवं थाना कोटा की संयुक्त टीम ने फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य बिंदु:
ऑनलाइन साइबर फ्रॉड में संलिप्त फर्जी सिम कार्ड विक्रेताओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
बिलासपुर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों को चिन्हांकित कर एक साथ दबिश दी।
दिल्ली, अलवर (राजस्थान) और अन्य स्थानों पर साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए थे।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोटा में मामला दर्ज।
“पी.ओ.एस. एजेंट” एवं “म्यूल अकाउंट” के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी:

अंषु श्रीवास (19 वर्ष), निवासी पथर्रा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर।
फिरोज अंसारी (19 वर्ष), निवासी फिरंगीपारा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर।
मुकुल श्रीवास (21 वर्ष), निवासी फिरंगीपारा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर।
द्वारिका साहू (23 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 10, डाक बंगला पारा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर।
जय पालके (20 वर्ष), निवासी नवागांव कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर।
प्रकरण विवरण:
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देशन में साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड “पी.ओ.एस. एजेंट” की जांच की गई। जांच में पता चला कि कोटा थाना क्षेत्र के कुछ लोग आम नागरिकों की आईडी पर एक से अधिक सिम कार्ड जारी कर साइबर ठगों को दिल्ली, अलवर (राजस्थान) सहित अन्य जगहों पर बेच रहे थे और अवैध रूप से मुनाफा कमा रहे थे।

तकनीकी जांच में यह भी सामने आया कि साइबर ठग इन फर्जी सिम कार्डों का उपयोग डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, केवाईसी अपडेट जैसे साइबर अपराधों में कर रहे थे। पुलिस टीम ने “पी.ओ.एस. एजेंट” की पहचान कर सटीक कार्रवाई की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण:
थाना कोटा अपराध क्रमांक 183/2025
धारा 66(C)-INF, 316(5), 318(4), 336(3)-BNS के तहत मामला दर्ज
पुलिस टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में श्रीमती अर्चना झा (ए.एस.पी. ग्रामीण बिलासपुर), श्री अनुज कुमार (ए.एस.पी. ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.), श्रीमती नूपूर उपाध्याय (एस.डी.ओ.पी. कोटा), श्री सुमित कुमार (भा.पु.से., थाना प्रभारी कोटा), विजय चौधरी (प्रभारी, रेंज साइबर थाना बिलासपुर), राजेश मिश्रा (प्रभारी ए.सी.सी.यू. बिलासपुर) सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
बिलासपुर पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief