बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड में शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों को रोकना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने युवक को आधी रात को फोन कर बुलाया और उसके साथ मारपीट की। जब पीड़ित का भांजा मदद के लिए पहुंचा, तो उसकी भी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





कुदुदंड के मिट्टी टिला निवासी हरिशंकर यादव एक निजी संस्थान में काम करते हैं। शनिवार रात खाना खाने के बाद वे घर पर सो रहे थे। इसी दौरान यादव भवन के पास विक्की ठाकुर, पिंटू, मोनू और अमन पांडेय ऑटो पर बैठकर शराब पी रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे। शोर-शराबे से परेशान होकर हरिशंकर के परिजनों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।
परिजनों की टोकाटाकी के बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन उन्होंने इस बात का बदला लेने की योजना बना ली। रात करीब दो बजे उन्होंने हरिशंकर को फोन कर मोहल्ले की एक किराना दुकान के पास बुलाया। हरिशंकर को लगा कि वे बातचीत करना चाहते हैं, इसलिए वह वहां पहुंच गए। लेकिन वहां पहले से मौजूद युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान किसी तरह हरिशंकर ने अपने भांजे को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। जब भांजा मौके पर पहुंचा और हरिशंकर को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। हमले में हरिशंकर और उनके भांजे को चोटें आईं। इसके बाद दोनों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




प्रधान संपादक