बिलासपुर। नगर निगम में सभापति पद के चुनाव को लेकर आज शाम भाजपा पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक भाजपा जिला कार्यालय में शाम 4 बजे होगी। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद सभापति चयन की प्रक्रिया को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।





बैठक में सांसद संतोष पांडेय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे और पार्षदों से वन टू वन चर्चा कर उनकी राय लेंगे। साथ ही, जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में सभापति पद के लिए संभावित नामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और पार्टी की रणनीति तय होगी।



नगर निगम चुनाव के बाद अब सभापति पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा इस चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए रणनीतिक रूप से आगे बढ़ रही है। बैठक के नतीजे पर सभी की निगाहें टिकी हैं।


प्रधान संपादक