पेंड्रा: पेंड्रा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जालान ने आज नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ ली। उनके साथ वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद चंदा तिवारी ने भी शपथ ग्रहण की। यह शपथ समारोह हाई स्कूल स्थित असेंबली हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव की उपस्थिति रही। इस अवसर पर एसडीएम अमित बेग ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।




पांच वर्षों तक पेंड्रा नगर पालिका की बागडोर राकेश जालान के हाथ




नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब अगले पांच वर्षों तक पेंड्रा नगर पालिका परिषद का नेतृत्व राकेश जालान करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उन्हें जीत की बधाई दी और कहा कि पार्टी का निर्णय अलग था, लेकिन जनता का फैसला सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, “पार्टी ने राकेश जालान को टिकट नहीं दिया था, फिर भी उन्होंने जनता का भरोसा जीतकर अध्यक्ष पद हासिल किया, यह एक महत्वपूर्ण जनादेश है।”


उन्होंने जालान की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि, “मैंने प्रभारी मंत्री रहते हुए उनकी कार्यशैली देखी है। नगर पालिका में उनके नेतृत्व में विकास कार्य होंगे और जनता की उम्मीदों पर वे खरे उतरेंगे।”
राकेश जालान ने जताया जनता का आभार

अपने संबोधन में राकेश जालान ने जनता का आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि वे शहर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, “आपने जिस भरोसे के साथ मुझे नगर पालिका अध्यक्ष चुना है, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा। आप महसूस करेंगे कि आपने किसी नेता को नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्य को इस पद पर बैठाया है।”
शेष 14 पार्षदों ने बनाई दूरी
हालांकि, इस शपथ ग्रहण समारोह से शेष 14 पार्षदों ने दूरी बनाए रखी, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा चुनाव, कांग्रेस ने पहले किया निलंबित फिर बहाल

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने राकेश जालान को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। पार्टी ने चुनाव के दौरान राकेश जालान सहित 14 नेताओं को निलंबित कर दिया था।
लेकिन जीतने के बाद 1 मार्च को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी का निलंबन वापस ले लिया, जिसके बाद जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने राकेश जालान सहित 14 नेताओं की बहाली का पत्र जारी किया। इसके बाद 2 मार्च को राकेश जालान ने कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व विधायक के.के. ध्रुव, डॉ. विनय जयसवाल, कोरबा के पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी,

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह, समाजसेवी जगदम्बा पसारी, कांग्रेस नेता शंकर पटेल, प्रशांत श्रीवास, मो. सादिक खान, प्रवेश शर्मा, जैलेश सिंह, विद्या राठौर, मंजू ठाकुर, रईस खान, जावेद खान, मनोज साहू, प्रेमवती कोल, शशांक शर्मा, सौभाग्य सिंह ठाकुर, दानिश खान, सार्थक गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक