510 लीटर अवैध शराब जप्त, 500-600 किलो महुआ लहान किया नष्ट
बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 510 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की। इसके अलावा, मौके पर 500 से 600 किलो महुआ लहान भी नष्ट किया गया।

यह छापेमारी 1 मार्च 2025 को शाम 8 बजे, थाना प्रभारी आईपीएस सुमितकुमार धोत्रे के नेतृत्व में की गई।

उपनिरीक्षक राज सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने ग्राम दर्रीकापा में दबिश देकर आरोपी रोशन खांडे (24 वर्ष) के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
बरामद सामान:
• 510 लीटर कच्ची महुआ शराब
• 6 एल्युमिनियम डेचकी
• 1 गैस चूल्हा व 1 गैस सिलेंडर
बरामद सामग्रियों की अनुमानित कीमत ₹1,02,000/- आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) क, 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
टीम का योगदान सराहनीय

इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक भोप सिंह साहू, रामलाल सोनवणी, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार, प्रियांश तिग्गा सहित अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
पहुंचे कोटा एसपी ने कहा अवैध शराब पर जारी रहेगा प्रहार

पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने आईपीएस सुमितकुमार धोत्रे व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief