Explore

Search

September 12, 2025 5:44 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

अंबिकापुर : नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण, मुख्यमंत्री ने नगर विकास का दिया संदेश

अंबिकापुर, 2 मार्च 2025 नगर पालिक निगम अंबिकापुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर विलास भोसकर ने महापौर श्रीमती मंजूषा भगत और पार्षदों को 8-8 के समूह में शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर नगर के समग्र विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यह शपथ ग्रहण जनता के विश्वास और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर सरकार ‘अटल विश्वास पत्र’ में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अंबिकापुर को स्वच्छ, स्मार्ट और समृद्ध नगर बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जनता ने जिस भरोसे के साथ अपने प्रतिनिधियों को चुना है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।”

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नव-निर्वाचित महापौर और पार्षदों को शुभकामनाएँ देते हुए पारदर्शी और प्रभावी प्रशासन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नगर सरकार को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता रखनी होगी।

इस अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर सहित कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगरवासियों में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने नगर के विकास में अपनी सहभागिता का संकल्प लिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS