बिलासपुर। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को अब पेट्रोल नहीं मिलेगा। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की है कि वे बिना हेलमेट पेट्रोल न दें। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यह पहल शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना है।

एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि यातायात पुलिस लगातार अभियान चलाकर सड़क हादसों को रोकने के प्रयास कर रही है। यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने से दुर्घटनाओं में गंभीर चोटें आती हैं और कई मामलों में लोगों की जान चली जाती है। हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को काफी हद तक रोका जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह सख्त निर्णय लिया है।
डीएसपी शिवचरण परिहार, मंजुलता केरकेट्टा और एसआई राज सिंह सहित अन्य अधिकारी इस अभियान में शामिल रहे। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों को भी इस नियम का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
हेलमेट वितरण अभियान भी शुरू

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को हेलमेट भी वितरित किए। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और हेलमेट पहनना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे न केवल खुद हेलमेट पहनें, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग की अपील
एसपी सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों से अनुरोध किया कि वे नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट आए किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल न दें। इससे लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief