Explore

Search

April 19, 2025 7:32 am

कोल इंडिया ने बदला ‘सामान्य मजदूर’ का पदनाम, अब कहे जाएंगे ‘सामान्य सहायक’

कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने अपने कर्मचारियों के पदनाम में बड़ा बदलाव किया है। अब तक ‘सामान्य मजदूर’ (General Mazdoor) के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को अब ‘सामान्य सहायक’ (General Assistant) के नाम से जाना जाएगा।

यह फैसला JBCCI-XI की मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में लिया गया था, जिसमें पदनाम परिवर्तन को लेकर सहमति बनी। इसके बाद, 28 फरवरी को सीआईएल के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने इस संबंध में आधिकारिक ज्ञापन जारी किया।

इस फैसले के बाद कर्मचारियों की भूमिका और पहचान में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है। पदनाम में बदलाव के बावजूद कर्मचारियों की जिम्मेदारियों और वेतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

आदेश की प्रति देखें:

यह बदलाव कोल इंडिया के श्रमिकों की पहचान को अधिक सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS