Explore

Search

July 5, 2025 10:01 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

SATTE 2025 में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की शानदार उपस्थिति, विशेष स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

रायपुर।छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने दक्षिण एशिया के सबसे बड़े ट्रैवल एक्सपो SATTE 2025 (साउथ एशिया ट्रेवल एंड टूरिज्म एक्सपो) में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। 19 से 21 फरवरी तक दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित इस भव्य आयोजन में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने के लिए विशेष स्टॉल लगाया गया, जिसने देशभर के टूर ऑपरेटर्स, निवेशकों और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया।

छत्तीसगढ़ पर्यटन के आकर्षण ने बटोरी सुर्खियां

SATTE 2025 के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने विभिन्न राज्यों से आए पर्यटन विभाग के अधिकारियों और टूर ऑपरेटर्स से मुलाकात की। उन्होंने चित्रकोट जलप्रपात, बारनवापारा अभयारण्य, बस्तर की गुफाएं, सिरपुर, मैनपाट सहित राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी दी। साथ ही, छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास और निवेश के अवसरों पर भी चर्चा की।

पर्यटन नीतियों से निवेशकों और पर्यटकों को मिलेगा लाभ

प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने कहा, “छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की पर्यटन नीतियां इसे एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरने में मदद कर रही हैं।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पर्यटकों और निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाने हेतु कई नई योजनाओं पर कार्य कर रही है।

SATTE 2025 में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

SATTE 2025 में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहां टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों, उद्योग विशेषज्ञों और पर्यटन प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों और संभावनाओं को लेकर एक्सपो में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह साफ है कि राज्य जल्द ही देश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।

टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंट्स ने कराया स्पॉट रजिस्ट्रेशन

इस एक्सपो के दौरान विभिन्न राज्यों के टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंट्स ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराया, जिससे उन्हें टूरिज्म बोर्ड की नीतियों के तहत पर्यटन बुकिंग का लाभ मिलेगा। इससे अन्य राज्यों के पर्यटक भी छत्तीसगढ़ के आकर्षक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

भविष्य की संभावनाओं के लिए मजबूत आधार

दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित इस एक्सपो के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के महाप्रबंधक वेदव्रत सिरमौर, उप महाप्रबंधक संदीप ठाकुर और विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों, सरकारी अधिकारियों और निवेशकों से मुलाकात कर राज्य के पर्यटन स्थलों, योजनाओं और निवेश के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की।

SATTE 2025 में मिली शानदार प्रतिक्रिया ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के लिए भविष्य की संभावनाओं के नए द्वार खोल दिए हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ देश और दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS