Explore

Search

March 15, 2025 1:46 am

IAS Coaching

रायपुर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

रायपुर।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में रायपुर पुलिस के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा वर्ष 2025 के लिए तैयार कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने लंबित अपराधों, वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों, वारंट तामिली, साइबर क्राइम, एनडीपीएस, पशु तस्करी, आबकारी अधिनियम के तहत वित्तीय जांच और अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, यातायात व्यवस्था सुधारने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा अवैध पार्किंग एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। लंबित मामलों के समाधान हेतु 7 दिन, 1 माह और 2 माह की समय सीमा निर्धारित की गई है।

पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यक्षमता बढ़ाएं और वर्गीकृत अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें। आगामी विधानसभा सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं वीआईपी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts