Explore

Search

April 19, 2025 6:42 am

केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू दतिया पहुचे,पीतांबरा मंदिर में की पूजा-अर्चना, ग्वालियर में हुआ भव्य स्वागत

दतिया/ओरछा/ग्वालियर।केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज मध्यप्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर पूजा-अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

श्री साहू ने दतिया में स्थित मां पीतांबरा माई मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में स्थित मां धूमावती और प्राचीन वनखण्डेश्वर महादेव के दर्शन कर राष्ट्र की उन्नति एवं जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ओरछा के श्री रामराजा सरकार मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम दरबार के दर्शन कर देशवासियों की शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए पूजा-अर्चना की।

ग्वालियर में हुआ भव्य स्वागत

ग्वालियर आगमन पर साहू समाज के लोगों ने मंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर समाज के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मां कर्मा के नाम पर जारी डाक टिकट को लेकर साहू समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया। समाज के लोगों ने इसके लिए मंत्री श्री साहू का आभार व्यक्त किया और इसे साहू समाज की गौरवशाली परंपरा एवं संस्कृति के सम्मान का प्रतीक बताया।

समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता

मंत्री श्री साहू ने साहू समाज के उत्थान और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर सामाजिक प्रगति और उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कालापीपल विधानसभा के विधायक घनश्याम सिंह चंद्रवंशी, विकास साहू (कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष, मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा), महेंद्र साहू, जय प्रकाश साहू, दीपक मोदी, सुनील साहू लाला, राहुल साहू, ब्रदी साहू सहित साहू समाज के गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS