Explore

Search

March 15, 2025 11:59 am

IAS Coaching

रेप के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, बायफ्रेंड ने घर बुलाकर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप


भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग ने गैंगरेप के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नाबालिग ने गैंगरेप की घटना के दो दिन बाद आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले सुसाइड नोट और मोबाइल में भी आडियो सबूत भी छोड़ी है ।
स्मृति नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगा ली। उसके कमरे में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें बायफ्रेंड आदी बारले और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में उसने मोबाइल में उसने कुछ चैटिंग भी है। नाबालिग ने अपने मोबाइल पैटर्न लाक का सिंबाल भी बनाया है। नाबालिग का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले आदी बारले से बीते जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर बातें और वाट्सएप के जरिए चैटिंग भी करते थे। आदी ने जिंदगी भर साथ देने का वादा कर उसका दैहिक शोषण शुरू कर दिया था। आरोपी आदी के दोस्तों को जब यह पता चला तो सभी ने पीड़िता से गैंगरेप की योजना बनाई। आदी ने 16 फरवरी को पीड़िता को घर पर अपने कमरे में बुलाया। जिसके बाद वहां उसके दोस्त भी पहुंच गए। इसके बाद सभी ने मिलकर पीड़िता से गैंगरेप किया। इस घटना से लड़की इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तब वह पंखे से फंदा बनाकर झूल गई।

सुसाइड नोट में सब-कुछ
नाबालिग के कमरे में मिले सुसाइड नोट में उसने अपने बायफ्रेंड आदी बारले का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी कोई ऐसी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। 2 जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts