डेढ़ महीने में तीन क्विंटल गांजा जप्त-एसपी शशि मोहन
जशपुर। ओडिशा से हूटर लगी कार पर गांजा लेकर आ रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर की कार से एक क्विंटल गांजा जब्त कर लिया गया है। साथ ही उसकी कार से ओडिशा और झारखंड के चार अलग-अलग नंबर प्लेट मिले हैं। आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने इसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।





जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि ग्राम बरखुरिया निवासी चेतन उर्फ चैतन्य यादव अपनी कार से गांजा तस्करी कर रहा है। वह ग्राम बुलडेगा, राजाआमा होते हुए लुडे़ग की ओर से आ रहा है। एसएसपी ने पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल और कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह को घेराबंदी कर गांजा तस्करी करने वालों को पकड़ने निर्देश दिया। पुलिस की टीम ने राजाआमा पुलिया के पास घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इससे बेखबर तस्कर पुलिया के पास पहुंचा।




जवानों की घेराबंदी देख वह कार मोड़कर भागने लगा। इधर पहले से चौकन्ने जवानों ने चार तरफ से वाहन अड़ाकर आरोपी की कार को रोक लिया। कार की डिक्की की तलाशी में दो बोरी में भरे एक क्विंटल गांजा को जब्त कर आरोपी को थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर जशपुर में खपाने की फिराक में था। इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
डेढ़ महीने में तीन क्विंटल गांजा जब्त

जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि डेढ़ महीने के भीतर एनडीपीएस के तीन मामलों में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने 12 जनवरी को तपकरा में दो लोगों से एक क्विंटल गांजा जब्त किया। इसी तरह कुनकुरी क्षेत्र में फेरीवालों की आड़ में गांजा तस्करी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर एक क्विंटल 23 किलो गांजा जब्त की गई है। एसएसपी ने कहा कि गांजा सप्लाई करने वालों पर आपरेशन आघात के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी सीधे एसपी कार्यालय में देने की अपील भी की है।

प्रधान संपादक