Explore

Search

December 5, 2025 3:13 pm

प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर। कोतवाली पुलिस ने प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू सारथी घटना के बाद से ओडिशा में छिपकर रह रहा था। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने चार नवंबर 2023 को अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतिका ने राजू सारथी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जांच में पता चला कि राजू और मृतिका के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन राजू उसे बार-बार प्रताड़ित करता था। वह फोन पर उसे परेशान करने के साथ-साथ बिलासपुर आकर भी मानसिक दबाव बनाता था। इसी से आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राजू सारथी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। लेकिन वह घटना के बाद से फरार हो गया था। जांच में पता चला कि वह ओडिशा में छिपकर रह रहा है। पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए मुखबिर तैनात किए। इसी बीच सूचना मिली कि राजू रायगढ़ स्थित अपने गांव तरकेला आया हुआ है और जल्द ही ओडिशा भागने की फिराक में है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर राजू सारथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS