नगर निगम ,नगर पालिका, नगर पंचायतों में भाजपा को मिली अपार सफलता पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ खुशिया मनाई।
बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया दस में दस सीटो पर भाजपा के महापौर प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर जीत को सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है इस जीत से उत्साहित भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन की जीत हुई हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा के
देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के विश्वास का प्रतीक है। हम विकास एवं जनसेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे और जनता के हितों के लिए काम करेंगे ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़




के राजनीतिक इतिहास में आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड जीत मिली है, वह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता, “मोदी की गारंटी” एवं विष्णु के सुशासन में तेरह महीनों में किए गए जनहितैषी विकास कार्यों का प्रत्यक्ष परिणाम है। यह जीत प्रदेश की देवतुल्य जनता के अटूट विश्वास और पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्पण की विजय है।




केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर नगर निगम में मेयर पुजा विधानी एवं भाजपा के विजयी प्रत्याशीयों को बधाई देते हुए बिलासपुर की जनता का आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी ।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि

वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे और जनता उनसे कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर मिल सकते है उनके विश्वास पर वो हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।उन्होंने बेलतरा की जनता को धन्यवाद दिया है कि आप सभी की मेहनत रंग लाई और हम सभी के मेहनत से कमल खिला उसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं ।उन्होंने कहा विजय दिवस के अवसर पर आप सभी जुलूस में समय निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए ।

प्रधान संपादक