Explore

Search

October 29, 2025 6:14 pm

नगरीय निकाय चुनाव: कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरा, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।ताकि आमजन भय मुक्त होकर नगरीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार कर सकें ।इस

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कलेक्टरआईएएस अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने किया।

फ्लैग मार्च शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इसमें पुलिस लाइन, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, तारबाहर चौक, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, गुरुनानक चौक, शनि मंदिर, राजकिशोर नगर चौक, अपोलो चौक, अमरैया चौक, चिंगराजपारा, रामायण चौक, अशोक नगर चौक, नूतन चौक, महामाया चौक, नेहरू चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, पुराना बस स्टैंड, मगरपारा चौक, जरहाभाठा, राजीव गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, गुम्बर चौक, मिनी बस्ती, राजेंद्र नगर चौक और अंबेडकर चौक समेत अन्य स्थान शामिल रहे। 

फ्लैग मार्च में 500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और 50 से अधिक वाहन शामिल रहे। पुलिस बल के जवानों ने मार्च के दौरान सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया और उन्हें निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एएसपी उदयन बेहार, एएसपी अनुज कुमार, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।



गांवों में भी किया गया फ्लैग मार्च
शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी थाना और चौकी स्तर पर पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। इससे चुनावी माहौल में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को यह संदेश दिया गया कि वे बिना किसी डर के मतदान करें और यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने साफ किया कि शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS