Explore

Search

February 14, 2025 3:06 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे नागरिक,चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीक़े से संपन्न कराने एसपी सतर्क,किया सवेंदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

बिलासपुर ।त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।साथ ही उन्होंने तालापारा, मगरपारा, मिनीबस्ती, जरहभाटा और सरकण्डा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी करने और व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए, सीसीटीवी निगरानी को सक्रिय रखा जाए तथा गश्त में निरंतरता बनी रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक नागरिक को निर्भीक वातावरण में मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए, और इसके लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

पुलिस प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे निष्पक्ष मतदान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts