बिलासपुर। कोटा पुलिस ने गनियारी गांव में छापेमारी कर 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। साथ ही शराब निर्माण के लिए तालाब में छुपाकर रखे गए करीब 700 किलो महुआ लहान को भी नष्ट किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गनियारी गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर धर्मेंद्र वर्मा (44) से 12 लीटर, जमोतरी वर्मा से 20 लीटर, विक्की वर्मा (32) से 20 लीटर, कुंवारिया बाई वर्मा (45) से 18 लीटर और शरारती वर्मा (36) से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। इसके अलावा गांव के तालाब में छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 700-800 किलो महुआ लहान भी बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अवैध शराब निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गनियारी गांव में महुआ शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं। चार दिन पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने इसी तालाब से बड़ी मात्रा में महुआ लहान जब्त किया था, हालांकि उस समय आरोपी फरार हो गए थे। इस बार की कार्रवाई में पुलिस ने न सिर्फ शराब बरामद की, बल्कि पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief