Explore

Search

October 16, 2025 12:04 am

जंगल में जुए का अड्डा ध्वस्त, 11 जुआरी गिरफ्तार, 23 बाइक और 89 हजार रुपये जब्त

बिलासपुर। कोरबा जिले की सीमा से लगे बांका जंगल में जुए का अड्डा चला रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रतनपुर पुलिस और एसडीओपी नुपूर उपाध्याय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 23 बाइक, 89 हजार रुपये नकद और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट और संगठित अपराध की धारा 112 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रतनपुर क्षेत्र के कोरबा सीमा से लगे कोरबी नाला के पास जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर रतनपुर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जंगल के रास्ते भाग निकले। हालांकि, पुलिस की घेराबंदी में 11 जुआरी पकड़े गए।

गिरफ्तार जुआरियों में लच्छीराम यादव (कटघोरा), सतीष शर्मा (पाली), मनोज कुमार कोल (लाफा पाली), विनोद प्रजापति (जटगा कटघोरा), मन्नू केंवट (मझवानी बेलगहना), कुलदीप भोई (पोंड़ी पाली), नैनसिंह गोंड़ (पाली), मनोज श्रीवास्तव (पाली), अजय दास (जटगा कटघोरा), सुदर्शन ताम्रकार (रतनपुर) और मो. नाजिद (नुनेरा पाली) शामिल हैं।



पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जुआ संचालित करने वाले पाली क्षेत्र के निवासी हैं, जो जुआरियों को अलग-अलग जगह बुलाकर जंगल में अड्डा जमाते थे। वे लगातार अपनी लोकेशन बदलते थे ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। कुछ दिनों से यह गिरोह जिले की सीमा पार कर नाले के आसपास सक्रिय था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

फिलहाल पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी है, जो इस जुए के अड्डे का संचालन कर रहे थे। उनके खिलाफ भी संगठित अपराध की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS