Explore

Search

October 16, 2025 12:10 am

प्रदेश प्रभारी नितीन नवीन ने ली चुनाव संचालन समिति की बैठक निकाय चुनाव में क्लीन स्विप करने भाजपा की मैराथन बैठक, संगठन मंत्री साय और वित्त मंत्री चौधरी हुए शामिल

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितीन नवीन ने संभागीय चुनाव संचालन समिति की बैठक लेकर चुनाव अभियान की समीक्षा की।
दोपहर चली मैराथन बैठक में प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में संभाग के सभी सभी निकायों के चुनाव प्रभारियों से बिन्दुवार जानकारी मांगी। बिलासपुर कोरबा और रायगढ नगर निगम सहित संभाग के नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को शामिल किया गया। बैठक में प्रत्याशियों के जनसंपर्क कार्यक्रम, विपक्षी दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की स्थिति, प्रचार साधनों का व्यवस्थापन, क्षेत्र में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन से लेकर पूरे चुनाव प्रबंधन की स्थिति पर वन टू वन चर्चा की।


दरअसल भारतीय जनता पार्टी निकाय और पंचायत चुनाव को बहुत ही सुनियोजित ढंग से मैनेज कर रही है पार्टी चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है यही वजह है कि प्रदेश लेबल के बड़े पदाधिकारियों और मंत्रियों को अलग अलग संभाग की जिम्मेदारी दी गई है और बकायदा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश संगठन मंत्री पूरी प्रक्रिया का बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इनकी रही उपस्थिति


बैठक में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह, पूर्व सांसद लखन साहू, जिला सह प्रभारी इंद्रजीत गोल्डी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, मोहित जायसवाल, मुंगेली दीनानाथ केशवानी, कोरबा मनोज शर्मा, मरवाही लालजी यादव, सक्ती टीकेश्वर गैंबल सारंग ,ज्योति पटेल, जांजगीर अंबेश जांगड़े व रायगढ़ अरुणधर दीवान प्रबल प्रताप जूदेव सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS