Explore

Search

October 16, 2025 2:48 am

जल जीवन मिशन की कछुआ चाल पर भड़के कलेक्टर डेढ़ दर्जन ठेकेदारों को अल्टीमेटम

बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिनमें कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के कार्यों में समानुपातिक प्रगति एवं कार्यों को निर्धारित समय-सीमा से पूर्ण नही करने वाले कार्य एजेंसियों को अंतिम नोटिस जारी किये गये है।

जिनमें कार्य एजेंसी मेसर्स अफरोज आलम, मेसर्स अरूण कुमार चौधरी, मेसर्स अजय कुमार सिंह, मेसर्स गायत्री कंस्ट्रक्शन, मेसर्स रामनिवास, मेसर्स शोभित राम यादव, मेसर्स शोभाराम धुर्वे, मेसर्स ए.के. ईंटरप्राईजेस, मेसर्स फिरदोश आलम, मेसर्स बुद्धा कंस्ट्रक्शन, मेसर्स उमाशंकर सिंह, मेसर्स विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन, मेसर्स चौधरी एग्रीटेक, मेसर्स पवन ईंटरप्राईजेस एवं अन्य शामिल हैं।

उक्त संबंधित एजेंसियों के द्वारा यदि 10 दिवस के भीतर शेष कार्यों को प्रारंभ नही किया जाता है तो उक्त एजेंसियों पर अनुबंध के नियम एवं शर्तों के अनुसार निविदा निरस्त करने की कार्रवाई किया जावेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS